DURG : दुर्ग जिला अस्पताल में पहली बार टीएमजे एंकिलोसिस (Temporomandibular Joint Ankylosis) की सफल सर्जरी की गई।
क्या है यह बिमारी टीएमजे एंकिलोसिस (TMJ Ankylosis)
-
- TMJ Ankylosis (टीएमजे एंकिलोसिस) का पुरा नाम Temporomandibular Joint Ankylosis है इस बिमारी में निचला जबड़ा खोपड़ी की हड्डी से जुड़ जाता है जिससे मुँह खुल नहीं पाता। मुंह न खुलने की वजह से एनेस्थीशिया देना भी काफी जटिल प्रक्रिया हो जाती है।
दुर्ग जिले के कचान्दुर का 10 वर्षीय लड़का राहुल गायकवाड़ इस बीमारी से ग्रसित था। इस बिमारी से पीड़ित होने की वजह वह अपने मुँह से खाना खाने में सक्षम ना था तथा उसके दाहिने कान का दो साल पहले पकना शुरु हुआ था जिसकी वजह से इन्फेक्शन टी.एम.जे. ज्वाईन्ट में फैल गया जिससे पिछले 1 साल से उसका मुंह खुलना बन्द हो गया था।
यह सर्जरी काफी जटिल थी क्योंकि ऑपरेशन के दौरान चेहरे की नसों में चोट लग सकती थी जिससे चेहरा पैरालाइज भी हो सकता है। चेहरे की नसों को बचाते हुए एन्काईलोटिक मास (हड्डी का टुकड़ा) निकालना पड़ता है। दुबारा जबड़े की हड्डी खोपड़ी से जुड़ न जाए उसके लिए पेट से चर्बी निकालकर डाली गई। यह ऑपरेशन करीब साढ़े 3 घंटा चला।
राहुल अभी बिलकुल ठीक है और अब अपने मुँह से खाना खाने में सक्षम है। हमारी टीम की तरफ से राहुल और सभी सर्जन को हार्दिक शुभकानाऍं|