राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की कलाई पर गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा गोबर और धान के बीज से बनाई गई विशेष राखी बांधकर उनके लिए मंगलकामना की।
मुख्यमंत्री ने श्रीमती नायक को भी रक्षाबंधन पर उपहार भेंट किए तथा प्रदेशवासियों से ग्रामीण बहनों द्वारा बनाई गई राखी का रक्षाबंधन के पर्व पर उपयोग करने की अपील की है।
रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने गोबर और धान से बनी राखी बांधी। यह राखी गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा तैयार की गई थी। #Rakshabandhan #rakshabandhan2023 #रक्षाबंधन_पर्व #Chhattisgarh pic.twitter.com/OL9sZyIFb4
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 30, 2023