जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है। ऐसे में भारत के लगभग 45% से 50% जगहों में लोग शुद्ध पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। और इस समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना का शुभारम किया। इस योजना में राज्य सरकार केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश तीनों मिलकर काम करेंगे।जल जीवन मिशन योजना में 2024 तक सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर तक पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार लगभग 11 हजार करोड़ का बजट भी रखा है और इसमें पेयजल और स्वच्छता विभाग जल शक्ति विभाग के लोग काम कर रहे हैं।