छत्तीसगढ़ को प्रकृति ने नदी नालों पर्वत पहाड़ मंदिर घने जंगलों और कई सारे दर्शनीय स्थलों से बखूबी नवाजा है। अब धीरे धीरे ही सही यह राज्य भी प्रगति की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। लेकिन प्रकृति के इस सौगात ने सरकार के लिए दुर्गम और पहुँचविहिन इलाको के रूप में एक नई चुनौती भी पेश की है ऐसे क्षेत्र में रहने वाले गरीब और आदिवासी लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं पहुचना भी एक चुनौती है लेकिन इस चुनौती को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेत ने स्वीकारा और इनके लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना शुरु की। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरुआत श्री भूपेश बघेल जी ने महात्मा गॉंधी के 150 वीं जयंती 2 अक्टुबर 2019 को पूरे प्रदेश में यह योजना लागु किया । योजना के तहत दूरस्थ और दुर्गम जगहों में लगने वाले बाजारों में क्लिनिक लगाई जाने लगी है। एक विशेष वाहन मे सभी प्रकार के दवाइयाँ डॉक्टर्स पैरामेडीकल नर्स स्टाप की टीम पहुँचती है और मरेलिया ब्लैडपेसर सुगर जैसी बीमारियों का ईलाज करती है