चित्रकोट महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 फरवरी तक Leave a Comment / Tourism / By Dakshina Kosala प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 से 16 फरवरी तक तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन जगदलपुर में चित्रकोट जलप्रपात के करीब किया जाएगा। महोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता, बस्तरिया जनजातीय परिधानों पर आधारित फैशन शो भी आयोजित की जा रही है।