स्वादिष्ट चटपटे स्वाद की खुशबू बिखेर रहा जांजगीर चांपा का तिलई का रीपा

जांजगीर चांपा : तिलई के रीपा गौठान में बनाए जा रहे  खुशबू बिखेरते, स्वादिष्ट चटपटे नमकीन व्यंजनों के स्वाद की हर तरफ तारीफ हो रही है।

RIPA : RURAL INDUSTRIAL PARK (ग्रामीण औद्योगिक पार्क)

RIPA-DKAcademyCGPSC

  • प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (RIPA) के माध्यम से महिलाएं, युवाओं के साथ स्वरोजगार को आगे बढ़ा रही है।
  • 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले के तुरेनार में देश के पहले ग्रामीण औद्योगिक पार्क (RIPA) का उद्घाटन किया।
  • उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में ऐसे 300 ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाये जा रहे हैं।

ग्राम पंचायत तिलई के आदर्श गौठान में रीपा योजना योजना के शुरू होने के बाद जब तिलई में आलू चिप्स, केला चिप्स, बेसन, बूंदी निर्माण इकाई की स्थापना की गई तो इसमें गांव की  आशीर्वाद समिति एवं गीतांजलि समिति ने जुड़ना पसंद किया।

दूसरे जिले में भी कर रहे सप्लाई : गीतांजलि एवं आशीर्वाद समिति के माध्यम से तैयार उत्पाद जांजगीर जिले सहित दूसरे जिले से जैसे बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में विक्रय के लिए भेजा जा रहा है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *