⇒ हनुमानजी का देश में एकमात्र मंदिर है जहाँ प्रतिमा काले रंग की है छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण में स्थित है। प्रतिमा काले रंग के पत्थर से बना है, दक्षिणमुखी काला हनुमानजी के इस मंदिर काे लंका दहन हनुमान भी कहा जाता है।
⇒ छत्तीसगढ़ के रतनपुर में महामाया मंदिर के परिसर में कई सती वेदियाँ मौजूद हैं, जो दर्शाती हैं कि इस क्षेत्र में सती प्रथा या परंपरा प्रचलित थी। इन प्रथाओं के अवशेष अभी भी देखे जा सकते हैं। सतीसियों के सम्मान में माघ महीने की पूर्णिमा को आठाबीसा मेला आयोजित किया जाता है।