छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूकता करने तेलीबांधा के मरीन ड्राइव के तेलीबांधा से वाकेथॉन 2023 का आयोजन किया गया।
वाकेथॉन के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर का उद्देश्य लेकर आयोजित हो रही इस वाकेथॉन में शहर के सभी वर्ग के कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
- वाकेथॉन सुबह मरीन ड्राइव, से शुरू हो घड़ीचौक-कलेक्टोरेट होकर वाकेथॉन वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई।
- वाकेथान की शुरुआत पर निर्वाचन आयोग के सदस्यों ने आगामी चुनाव में मत अधिकार का उपयोग करने की अपील की।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार इस वाकेथॉन में शामिल हुए तथा सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।
मरीन ड्राइव पर मतदाता जागरूकता के लिए दौड़ा रायपुर
राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आज मरीन ड्राइव तेलीबांधा से वाकेथॉन का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/9KYT97YRdt
— Raipur (@RaipurDistrict) August 26, 2023
वाकेथॉन में सभी ने निर्भीक होकर धर्म, समुदाय, वर्ग, जाति, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।