छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भूपेश केबिनेट ने 6 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कराने की योजना बनाई थी । छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के पहले सीजन का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2022 को बुढ़ापारा में स्थित बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में किया गया था और समापन 6 जनवरी 2023 को रायपुर में हुआ ।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की लोकप्रियता सरहद देखते हुए और इस साल चुनाव भी होना है तो इसीलिए सरकार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे सीजन की शुरुआत हरेली त्यौहार के अवसर पर 17 जुलाई 2023 को हुई और इसका समापन 27 सितंबर को होगी।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 6 स्तर में 14 तरह के खेल होंगे जिसमे पहला स्तर राजीव युवा मितान क्लब का होता है वही दूसरा स्तर जोन है जिसमें 8 युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। फिर विकासखंड या नगरीय कलस्टर स्तर, जिला, संभाग और फिर अंतिम राज्य स्तर होता है। और इसमें दलीय श्रेणी के खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी, और बांटी जैसी खेल शामिल हैं वही एकल खेल की श्रेणी मे बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी, दौड़, भंवरा, 100मीटर दौड़ और ऊंची कूद भी शामिल हैं। इन सभी खेलों को बच्चे और बुजुर्ग सभी लोग खेल सकते हैं।