अपना जीवन सभी को प्यारा लगता है। लेकिन जीवन के इस भाग दौड़ में कब आप किसी दुर्घटना के शिकार हो जाएं ये कौन जानता है क्योंकि दुर्घटना कभी बता के नही आते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लेकर आयी है। इस योजन की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 मई 2015 में की थी। यह योजना गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग या जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है ।
योजना से जुड़ने के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक तरह से बीना है जिसमे आपको सालाना 20 रूपये का प्रीमियम देना होता है जिसे आपके बैंक खाते से अपनेआप काट लिया जाता है।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में जुड़ने से आपकी किसी दुर्घटना में मौत हो जाने पर 2 लाख रुपए और आंशिक रूप से चोटिल होने पर 1लाख रूपये बीमाधारक या उनके परिवार वालों को दिए जाते हैं। योजन का लाभ 18 से 70 साल के लोगों को ही मिलेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे अधिक जानकारी के लिए अपने बैंक के अधिकारियों से पूछ सकते हैं।