आजकल के युवाओं के लिए बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या हे। आजकल के इस दौर में हर इंसान को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है क्योकि प्रतियोगिता का स्तर काफी ज्यादा बड़ गया है और ऐसे में सरकार के लिए भी युवाओं को नौकरी देना बहुत बड़ी चुनौती है । अब सरकार इस समस्या को दूर करने की कोशिस कर रही है । काँग्रेस पार्टी ने 2018 के चुनाव में अपने घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी । आगे चलकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की। सरकार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत लाभार्थियों को 2500 मिलेंगे। योजना का लाभ सीधे युवाओं को होगा । प्रदेश के ऐसे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति सही नही है वो लोग इस योजना से मिलने वाली राशियों से पढाई के लिए पुस्तक कापी पेन और प्रतियोगी परीक्षाओं में फार्म भर सकता है और मोबाइल में रिचार्ज करवा इंटरनेट की सहायता से भी परीक्षा की तैयारी कर सकता है।
बेरोजगारी भत्ता योजना में कुछ शर्ते भी हैं जैसे परिवार की आय ढाई लाख से ज्यादा नही होनी चाहिये । लाभार्थी का उम्र 18 से 35 साल होना चाहिए । लाभार्थी को कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए । कम से कम 2 साल पहले का रोजगार पंजीयन होना चाहिए । एक परिवार से एक ही व्याक्ति को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा । मंत्री और विधायक के परिवार को बेरोजगारी भत्ता नही मिलेगा । 10 हजार से उपर पेंशन पाने वाले परिवार के सदस्य को भी बेरोजगारी भत्ता नही मिलेगा ।