हमारे देश में ऐसी मान्यता है कि पूजा पाठ या कोई भी धार्मिक स्थल को गोबर घोल कर लिपटे है और यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में क्यों न हम पूरे घर में गोबर से बने पेंट को पोते। सरकार इस क्षेत्र में कार्य भी कर रही है गावों मे गोबर खरीद रही हैं और मशीनों की सहायता से जगह जगह पेंट भी बनाये जा रहे हैं। गोबर पेंट इस तरह से बनाये जाते हैं सबसे पहले गोबर को एक जगह मे इकठ्ठा करते है फिर मशीन मे डालते हैं और फिर उसमे आवश्यकता अनुसार पानी डालके उसका घोल बनाते हैं फिर इस मिले हुए घोल से गोबर के फाइबर और तरल को डि-कास्टिंग मशीन की सहायता से अलग करके इस तरल को 100 डिग्री सेल्सियस गरम करने पर वह अर्क ( सफेद चुना के जैसा) बनता है। फिर उसमे कोई भी कलर लगाकर पेंट बना सकते हैं।