चौसिंगा (Four Horned Antelope) के चार सींग इसे अन्य मृग से अलग करते हैं, जिनमें दो सींग होते हैं। यह छोटा एंटीलोप केवल भारत व नेपाल के जंगलों में पाया जाता है। हाल ही में इसे कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया। यह हिरण की बहुत ही खूबसूरत और दुर्लभ प्रजाति है। वनों में लगातार इनकी आबादी घटती जा रही है, IUCN द्वारा चार सींग वाले मृग को संवेदनशील (Vulnerable) श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।
Scientific Name – Tetracerus Quadricornis
IUCN – International Union for Conservation of Nature