दो दिवसी झुमका जल महोत्सव का आयोजन 17 एवं 18 जनवरी को कोरिया जिले के झुमका बोट क्लब में हुआ।
- महोत्सव के पहले दिन ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती पूर्णाश्री राउत, बॉलीवुड सिंगर श्री विनोद राठौर जी और छत्तीसगढ़ी कलाकार अनुज शर्मा, आरू साहू, सुनील मानिकपुरी जी ने अपनी प्रस्तुतियां देकर महोत्सव को आकर्षक बनाया।
- झुमका आइलैंड में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत जी ने पतंग एवं निशानेबाजी का लुत्फ।
- महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर सुखबीर सिंह जी ने अपनी प्रस्तुति दर्ज करायी।