गोधन न्याय योजना पशुपालन करने वालों के लिए एक वरदान साबित हो रही है योजना के अन्तर्गत भूमिहीन किसान जो केवल पशुपालन करते है, मजदूर श्रमिक वर्ग के लोग जो पशुपालन कर रहे हैं और बड़े किसानों जिनके घरों में पशु रहते हैं ऐसे लोग आते हैं। सरकार इनके गोबर और गौमूत्र को खरीद रही है।
योजना के तहत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारे गौठान बना रही है और फिर बाद में गोबर को 2 रूपया किलो में खरीद रही है इसका उपयोग गोबर खाद बनाने में करते है। हितग्राही योजना से मिलने वाली राशि को अपने और अपने परिवार के उज्वल भविष्य बनाने में खर्च कर रहे हैं।
गोधन न्याय योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने 20 जुलाई 2020 में की थी।
गौठानों में गोबर बिक्री से पशुपालकों को हो रही है अतिरिक्त आमदनी।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 27, 2023
– ग्राम-बुंदेली निवासी श्रीमती #फूलबाई को गोबर बिक्री से अब तक एक लाख रुपये का लाभ हुआ है।
– आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनी फूलबाई दीदी ने #गोधन_न्याय_योजना के अंतर्गत संचालित गौठानों के लिए… pic.twitter.com/BmVj4QOjtO